उमर और अनिर्बान की रिहाई के लिए आंदोलन करेगा कन्हैया | Kanahiya To Protest For Umar And Anirban

2019-09-20 0

देशद्रोह का आरोप झेल रहे जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार देशद्रोह के मामले में अब भी न्यायिक हिरासत में बंद विश्वविद्यालय के दो अन्य छात्रों की रिहाई के लिए किए जा रहे आंदोलन की अगुवाई करेगा। उल्लेखनीय है कि अफजल गुरु के समर्थन में कार्यक्रम करवाने वाला उमर खालिद और उसका सहयोगी अनिर्बान भट्टाचार जेल में हैं।

कन्हैया ने बताया, ‘सरकार और पुलिस ने मेरी जमानत में देरी करने की भरसक कोशिश की, लेकिन फिर भी मामले में मुझे जमानत दी गई। लेकिन हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। उमर और अनिर्बान को अब तक रिहा नहीं किया गया है। मैं अब छात्र आंदोलन की अगुवाई करूंगा।